Translations:Etheric body/2/hi
आकाशीय शरीर चार निचले शरीरों में से सबसे अधिक स्पंदन करता है। इसमें आपकी जीवात्मा के सारे अनुभव संग्रहीत हैं - स्वार्गिक अनुभव (जो आपके कारण शरीर (causal body) और ईश्वरीय स्वरूप चैतन्य मन में संचित होते हैं) तथा भौतिक शरीर में प्राप्त किये हुए अनुभव [जो आपके अवचेतन मन, भावनात्मक शरीर के निचले कोष और इलेक्ट्रॉनिक बेल्ट (electronic belt) ] में संचित होते हैं।