Translations:Etheric retreat/1/hi

From TSL Encyclopedia

श्वेत महासंघ का ध्यान मुख्य रूप से आकाशीय स्तर पर केंद्रित होता है जहाँ दिव्य गुरु रहते हैं। प्रत्येक आकाशीय आश्रय स्थल में ईश्वरत्व की एक या एक से अधिक लौ संग्रहीत होती है। इसके साथ ही दिव्य गुरुओं की सेवा और पृथ्वी तथा उस पर रहने वाले प्राणियों के चार निचले शरीरों में प्रकाश के संतुलन को बनाये रखने का कार्य भी इन्ही आकाशीय आश्रय स्थलों का होता है।