Translations:John the Beloved/15/hi
जो छात्र ईश्वर की प्रकृति के इन चार पहलुओं का अध्ययन करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि वे किस प्रकार हमारी सभ्यता की समस्याओं को हल कर सकते हैं, जो ग्रह पर प्रेम किरण की विकृतियों का परिणाम हैं, वे प्रार्थना कर सकते हैं कि सोते समय उन्हें जॉन द बेलव्ड के आश्रय में ले जाया जाए।