Translations:John the Beloved/4/hi
मरियम और ईसा मसीह के रक्षक, जोसेफ के संरक्षण में, यूहन्ना और उनके भाई याकूब ने एस्सेन समुदाय में प्रशिक्षण प्राप्त किया। जब यूहन्ना ने बाहर आराधना करते हुए यीशु को भीतरी मंदिर में प्रवेश करते देखा, तो उसे ईसा मसीह के भाग्य का आभास हो गया। वर्षों बाद, जब बुलावा आया, तो वह अपने प्रभु और गुरु का अनुसरण करने के लिए तैयार हो गया।