Translations:John the Beloved/6/hi
यूहन्ना ही एकमात्र ऐसा शिष्य था जिसने क्रूस पर मरते समय यीशु को नहीं छोड़ा। जब यीशु ने यूहन्ना को मरियम के पास खड़ा देखा, तो उसने मरियम से कहा, "हे नारी, देख, यह तेरा पुत्र है!" और यूहन्ना से कहा, "यह तेरी माता है!" [1] इस प्रकार यीशु ने यूहन्ना को अपना आत्मिक भाई, अपनी माता का पुत्र होने के योग्य स्वीकार किया—और इस प्रकार, उसने यूहन्ना को मसीह के स्तर तक ऊँचा उठा दिया।
- ↑ यूहन्ना 19:27.