Translations:Christ/11/hi: Difference between revisions
(Created page with "व्यक्तिगत '''स्व चेतना''', व्यक्तिगत चेतना, प्रत्येक जीवात्मा की आरंभकर्ता है। जब कोई व्यक्ति ईश्वरत्व के मार्ग पर कई दीक्षाओं को पार करता है, जिसमें "Special:MyLanguage/dweller-on-the-threshold|दहल...") |
(No difference)
|
Revision as of 15:19, 5 December 2023
व्यक्तिगत स्व चेतना, व्यक्तिगत चेतना, प्रत्येक जीवात्मा की आरंभकर्ता है। जब कोई व्यक्ति ईश्वरत्व के मार्ग पर कई दीक्षाओं को पार करता है, जिसमें "दहलीज़ पर रहने वाला दुष्ट की हत्या" भी शामिल है, तो वह चैतन्य कहलाने का अधिकार अर्जित करता है और ईश्वर का पुत्र या पुत्री बेटों की उपाधि प्राप्त करता है। पिछले युगों में जिन लोगों ने यह उपाधि अर्जित की, उन्होंने या तो उस उपलब्धि को पूरी तरह से घटा दिया या आगामी जन्मों में इसे प्रकट करने में विफल रहे। इस युग में इन लोगो से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी आंतरिक ईश्वर-निपुणता को सामने लाएँ और भौतिक अवतार में रहते हुए इसे भौतिक स्तर पर पूर्ण करें।