Translations:Zadkiel and Holy Amethyst/31/hi
अमेथिस्ट रत्न (क्रिस्टल)के द्वारा, महादेवदूत जैडकीयल की दिव्य सहायिका पृथ्वी के विकास में मातृ पहलू पर ध्यान केंद्रित करती हैं। वो सभी लोग जो सातवीं किरण के हाव-भाव रखते हैं, अमेथिस्ट पहनते हैं। असल में सभी रत्न किसी न किसी किरण को दर्शाते हैं। अमेथिस्ट का का सबसे महत्वपूर्ण गुण मुक्ति ज्योत है। प्रत्येक रत्न के मध्य में उस किरण का प्रतिरूप पाया जाता है जिस किरण को वह प्रतिनिधित्व करता है।