Translations:Christ/7/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:35, 25 February 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

इस बात की पुष्टि न सिर्फ दिव्यगुरु ईसा मसीह ने २००० साल पहले की थी बल्कि आप भी अपनी उच्चचेतना द्वारा की जाती है। इस प्रकार सार्वभौमिक आत्मा वास्तव में आपकी अपनी स्व चेतना के माध्यम से आपमें ईश्वरीय तत्त्व उपस्थिति का भान कराता है। यथार्थ में यह ब्रह्मांडीय चेतना का सच्चा समागम है - ब्रह्मांडीय चेतना ईश्वर के प्रत्येक बच्चे में वैयक्तिक रूप से उपस्थित है। ईश्वर के पुत्र अपनी चेतना में ईश्वर के सभी बच्चों के लिए मैक्सिम लाइट का भरोसा रखते हैं।