Translations:Cave of Symbols/10/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 12:59, 8 January 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

एक सुनहरी कुर्सी है जिसे "आणविक गति वर्धक" भी कहा जाता है। इसके माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक धाराएं चार निचले शरीरों (four lower bodies) पारित की जाती हैं जो अणुओं और इलेक्ट्रॉनों की कंपन क्रिया को बढ़ाती हैं। महासंघ (Brotherhood) के अध्यात्मिक रास्ते पर चलने वाले वे मनुष्य जिन्होंने सेवा और प्रकाश के प्रति समर्पण से अपनी योग्यता सिद्ध की है और जो काफी मात्रा में अपने कर्मों को संतुलित कर चुके है, वे संत जरमेन और कर्म के देवता (Lords of Karma) की आज्ञा से एक निर्धारित अवधि के लिए इस कुर्सी पर बैठ सकते हैं। चार निचले शरीरों में प्रकाश की आवृत्ति को तेज करके हम अपने कर्म का कुछ हिस्सा संतुलित कर सकते हैं।