Translations:Chohan/1/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 05:26, 14 February 2024 by PeterDuffy (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

स्वामी; एक प्रमुख। सात किरणों में से प्रत्येक का एक चौहान होता है जो उस किरण की आत्मिक चेतना पर ध्यान केंद्रित करता है, और यही वास्तव में किरण का नियम भी है जो मनुष्य में इसके उचित उपयोग को नियंत्रित करता है। चौहान की नियुक्ति कई जन्मों में उस किरण के नियम को लागू और प्रदर्शित करने तथा आध्यात्मिक उत्थान के पहले और बाद में दीक्षा लेने के पश्चात होती है - यह नियुक्ति महा चौहान (Maha Chohan) द्वारा की जाती है। महा चौहान सातों किरणों के "चौहानों के स्वामी" हैं जो स्वयं भी सभी किरणों की उच्च चेतना के प्रतिनिधि हैं।