Translations:Great Divine Director/5/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:18, 14 December 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

अटलांटिस (Atlantis) के डूबने से पहले, जब नोहा (Noah) अपना जहाज़ बना रहे थे और लोगों को आने वाली महाप्रलय (The Flood) की चेतावनी दे रहे थे, महान दिव्य निर्देशक ने संत जरमेन (Saint Germain) और कुछ विश्वसनीय पुजारियों को बुलाया और उन्हें स्वतंत्रता की लौ को शुद्धिकरण के मंदिर से ट्रांसिल्वेनिया में कार्पेथियन तलहटी में सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता की लौ के विकास-हेतु पवित्र अनुष्ठान भी जारी रखा; इसी समय डिक्रीस द्वारा मानव जाति के कर्मों का भुगतान भी किया जा रहा था।