Translations:Elementals/13/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:41, 30 April 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

तेजस्वी सैलेमैंडरस आकाशीय शरीर के अनुरूप अग्नि तत्व के रहस्यों को जानते हैं। भौतिक अग्नि, जो हाथ न आने वाली और जिसे नियंत्रित करना कठिन होता है, किस क्षण पवित्र अग्नि बन जाती है पता ही नहीं चलता। यह पवित्र आत्मा (ईश्वर) द्वारा सिखाया गया एक रहस्य है, जो संतों के पवित्र हृदय द्वारा अनुसरण (observe) किया जाता है और जिसे जानने के लिए परमाणु वैज्ञानिकों ने अभी थोड़ा सा ही ज्ञान प्राप्त किया है, लेकिन जिसके बारे में अग्नि तत्व दृढ़ता से जानते हैं।