Translations:Keeper of the Scrolls/9/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:42, 14 May 2024 by RajKumari (talk | contribs)

जब एक जीवात्मा शारीरिक मृत्यु के बाद पृथ्वी पर किये गए अपने कर्मों का हिसाब-किताब देने के लिए कार्मिक बोर्ड के सामने आती है तो सूचीपत्र का रक्षक या उसके प्रतिनिधियों में से एक कर्म के स्वामी को उस जीवन की पुस्तक के अभिलखे पढ़ता है। सूचीपत्र का रक्षक उन जीवनधाराओं के अभिलेख भी पढ़ते हैं जो सीरियस पर पवित्र अग्नि के न्यायालय में अंतिम निर्णय के लिए आए हैं। इस समय केवल उन्हें ही सर्वशक्तिमान ईश्वर के सामने खड़े होने की अनुमति मिलती है।