Translations:Keepers of the Flame Fraternity/5/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:11, 29 May 2024 by RajKumari (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

जनवरी १९६१ में मैंने द समिट लाइटहाउस के अंतर्गत भक्तों के एक समूह द्वारा स्थापित 'ईश्वरीय लौ के प्रहरी समुदाय' को मान्यतता दी। ये वो भक्त थे जो जीवन ज्योति और नाइट कमांडर संत जर्मेन के प्रति कर्तव्यनिष्ठ थे। मैंने उन सभी को आमंत्रित किया था जिन्होनें कुंभ युग के इस पदक्रम प्रमुख को अपना समर्थन दे यह प्रतिज्ञा की थी कि वे भगवान के बेटे और बेटियों को ईश्वर की पवित्र आत्मा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। ऐसा करके वे स्वयं को आत्मिक चेतना के उत्तराधिकारी के रूप में सिद्ध कर सकते हैं।