Translations:God flame/3/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 19:04, 29 August 2024 by PoonamChugh (talk | contribs)

जरथुस्त्र (Zarathustra) द्वारा प्रगट की गई अहुरा मज़्दा (Ahura Mazda) की पवित्र अग्नि से लेकर, [[ Special:MyLanguage/Holy Ghost| पवित्र आत्मा]] (Holy Ghost) के द्वारा ईसा मसीह के अग्नि से दीक्षा-स्नान (ईसाई होने के समय प्रथम जल-संस्कार) तक "[1] धर्मदूत के अग्नि-परीक्षण (trial by fire) की अनुभूति से [2] सात गुना रोशनी की अनन्त लौ तक,[3] ईश्वर की जो भी संतानें लौ में प्रवेश करती हैं वे ईश्वर की ज्वलंत उपस्थिति का सम्मान करती हैं और उन्हें शेकिनाह (Shekinah) की महिमा के मध्य देखती हैं। और अपने दिल में वो सभी जीवात्माएं आत्मा से मिलन का इंतज़ार ऐसे करती हैं मानों कोई दुल्हन अपने दूल्हे की प्रतीक्षा कर रही हो। “प्रभु कहते हैं, मैं उन जीवात्माओं की रक्षा के लिए उनके चारों तरफ आग की दीवार बनूंगा”[4]

  1. मैट ३:११, १२.
  2. आई कोर ३:१३-१५; आई पेट. १:७.
  3. एक्सोड २५:३१-४०; ३७:१७-२४.
  4. ज़ेच. २:५.