Translations:Goddess of Liberty/9/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:43, 5 November 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

स्वाधीनता की भावना से प्रेरित होकर प्रारंभिक (early) अमेरिकी देशभक्तों ने "ईश्वर को समर्पित" एक नया राष्ट्र स्थापित करने और उभरती हुई आत्मिक चेतना के लिए श्वेत महासंघ की योजना के आधार पर एक संविधान बनाने का निर्णय लिया। उनका मानना था कि यह कार्य, संत जरमेन (Saint Germain) - जिन्हें पृथ्वी पर मुक्ति का देवता कहा जाता है - के निर्देशन में धरतीवासियों को आत्मिक चेतना में परिपक़्व (matured) बनाएँगे।