रहस्यवादी विद्यालय

From TSL Encyclopedia
Revision as of 12:21, 23 December 2024 by RajKumari (talk | contribs)
Other languages:

जब स्त्री और पुरुष ने स्वतंत्र इच्छा का गलत उपयोग करके पवित्र अग्नि का दुरुपयोग किया तब उन्हें गार्डन ऑफ ईडन (भगवान मैत्रेय का रहस्यवादी विद्यालय) से निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद से श्वेत महासंघ ने रहस्यवादी विद्यालय और आश्रय स्थल बनाये रखे हैं। ये स्थान पवित्र अग्नि के ज्ञान कोष हैं और इन्हें समरूप जोड़ियों को तब प्रदान किया जाता है जब वे जीवन के वृक्ष को बनाये रखने के लिए निर्धारित अनुशासन का पालन करने में खरे उतारते हैं।

पतन (जानबूझकर चेतना के निचले स्तरों में उतरना) के बाद, श्वेत महासंघ ने लेमुरिया और एटलांटिस पर रहस्यवादी विद्यालय खोले जहाँ उन सभी लोगों को उच्च आध्यात्मिक ज्ञान सिखाया जाता था जो सिद्ध पुरुष के अनुशासन को बनाए रखने के लिए तैयार थे। बुद्ध का संघ, कुमरान में एस्सेन समुदाय, और क्रोटोना में पाइथागोरस का विद्यालय इस रहस्यवादी विद्यालयों के अंतर्गत आते हैं। ऐसे अन्य विद्यालय हिमालय, सुदूर पूर्व और मिस्र, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में भी खोले गए थे।

मध्यकालीन यूरोप में, संघ रहस्यवादी विद्यालयों का कार्य करते थे। उनके द्वारा बनाये गए गिरजाघरों की वास्तुकला और बनावट जीवात्मा के आंतरिक नियमों के रहस्यों को दर्शाती है, जो कि उस समय के मनुष्य की समझ से कहीं परे था। कारीगरों ने इनकी संरचना ईश्वर की गूढ़ ज्यामिति की अनुसार की थी जिसके कारण इनके अंदर प्रवेश करने वाले की चेतना में स्वतः वृद्धि हो जाती थी। इन रहस्यवादी विद्यालयों की शिक्षाओं में सोलोमन के मंदिर और ग्रेट पिरामिड के कई गुप्त तत्वों का सबूत मिलता है। किंग आर्थर और उनके राउंड टेबल के शूरवीरों के क्रियाकलाप भी महासंघ के एक रहस्यवादी विद्यालय की रिपोर्ट से लिए गए हैं।

One by one, these mystery schools were destroyed or disbanded. And wherever this happened, the ascended masters who sponsored them withdrew their flames and sacred shrines to their retreats on the etheric plane. Here their disciples are trained between embodiments and in their finer bodies (during sleep or samadhi) in order that they might attain that Divine Self-knowledge which, until Saint Germain once again advanced it in this century, has not been available to mankind en masse in the physical plane for centuries.

In 1984, Lord Maitreya reestablished his mystery school at the Royal Teton Ranch in southwest Montana.

Known mystery schools

The Garden of Eden

Pythagoras’ school at Crotona

The Sangha of Gautama Buddha

The Essene community at Qumran

King Arthur’s Camelot

Maitreya’s Mystery School

See also

Etheric retreat

Sources

Elizabeth Clare Prophet, December 31, 1976.

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation.