Translations:Kuan Yin/8/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:29, 1 April 2025 by JaspalSoni (talk | contribs)

बौद्ध धर्म में अक्सर कुआन यिन को शुद्ध बौद्ध भूमि (Pure Land) के संप्रदाय के तीन शासकों में से एक के रूप में चित्रित किया जाता है। चित्रों में प्रकाश के बुद्ध अमिताभ (चीनी लोग इन्हें अ-मी-तो फो (A-mi-t’o Fo) और जापानी लोग अमीदा (Amida) कहते हैं) को मध्य में दिखाते है, और उनके दाहिनी ओर शक्ति के बुद्ध महास्थामाप्राप्त (Mahasthamaprapta) एवं बायीं ओर करुणा की देवी कुआन यिन को दर्शाया जाता है।