Translations:Angel/5/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 15:06, 17 October 2023 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "दिव्यदूत कोई भी रूप ले सकते हैं - कभी वे मनुष्य रूप धारण करते हैं तो कभी वे ऊर्जा के एक ऐसे केंद्र केंद्र का रूप ले लेते हैं जो आवश्यकता के समय आसानी से मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर सके स...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

दिव्यदूत कोई भी रूप ले सकते हैं - कभी वे मनुष्य रूप धारण करते हैं तो कभी वे ऊर्जा के एक ऐसे केंद्र केंद्र का रूप ले लेते हैं जो आवश्यकता के समय आसानी से मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर सके सके सके। दिव्यदूत कई प्रकार के हैं - कुछ का कार्य उपचार करना है, कुछ का रक्षा; कुछ प्रेम करना सिखाते हैं तो कुछ धैर्य और करुणा; कुछ दिव्यदूत जीवन और मरण के चक्र पर कार्यरत हैं तो कुछ ईश्वर के वह नेत्र जिनसे कुछ छुपा हुआ नहीं है, जो सत्य की प्रतिमूर्ति हैं तथा सदा सत्य की तलवार लेकर चलते हैं जिससे वे सत्य-असत्य में भेद कर पाएं। दिव्यदूतों को उनके कार्यों के आधार पर वर्गीकृत किया गया है। कुछ दिव्यदूत ऐसे भी हैं जो ब्रह्मांडीय पदानुक्रम के कुछ विशिष्ट कार्य करते हैं - सेराफिम, शीरूबिंम, और वो दिव्यदूत जो प्रकृति के साथ कार्य करते हैं अथवा अग्नि, वायु, जल और भूमि तत्वों के साथ सलंग्न हैं।