Translations:Antahkarana/2/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 09:55, 29 October 2023 by JaspalSoni (talk | contribs)

अंतःकरण महीन धागों से किया हुआ जाली के काम की तरह है - ऐसे धागे जिसके द्वारा मौन दिव्य गुरु (Silent Watcher) संपूर्ण विश्‍व (Macrocosm) को एक दुसरे से जोड़ते हैं । अंतःकरण ग्रेट सेंट्रल सन मैगनेट की ऊर्जा का संवाहक है। मणि का वह तार जो हर एक इंसान के चित्त और उसके अंदर स्थित ईश्वर को ग्रेट सेंट्रल सन मैगनेट के साथ जोड़ता है, अंतःकरण का ही हिस्सा है।