अभिलाषी

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:19, 5 November 2023 by JaspalSoni (talk | contribs)
Other languages:

ऐसा व्यक्ति जो आध्यात्मिक उत्थान की प्रक्रिया द्वारा ईश्वर से पुनः एकीकरण की अभिलाषा रखता है। वह जो समय और स्थान की बाधाओं और सीमाओं को पार करने की अभिलाषा रखता है ताकि वह कर्म के चक्कर से निकल कर पवित्र श्रम के माध्यम से अपने होने का कारण को पूरा कर सके।

स्रोत

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation.