Translations:Cherub/2/hi
(बहुवचन-चेरुबीम) एंजेल के एक वर्ग के सदस्य जो प्रेम की लौ के विस्तार और सुरक्षा के लिए, तलवार चलाने और रूबी रे एवं पवित्र आत्मा के फैसले के लिए समर्पित हैं। ईश्वर ने इन्हें (चेरुबीम को) गार्डन ऑफ़ ईडन के पूर्वी द्वार (ब्रह्मांडीय चेतना का द्वार) पर एक ज्वलंत तलवार के साथ रखा है। यह ज्वलंत तलवार जीवन के वृक्ष का मार्ग बनाये रखने के लिए किसी भी दिशा में मुड़ सकती है।