Translations:Cherub/2/hi
(बहुवचन-चैरूबिम) देवदूतों (angel) के एक वर्ग के सदस्य जो प्रेम की लौ के विस्तार और सुरक्षा के लिए, तलवार चलाने और रूबी किरण (Ruby Ray) एवं पवित्र आत्मा के फैसले के लिए समर्पित हैं। ईश्वर ने इन्हें (चैरूबिम को) "गार्डन ऑफ़ ईडन (garden of Eden) के पूर्वी द्वार (ब्रह्मांडीय चेतना का द्वार) पर एक ज्वलंत तलवार (sword) के साथ रखा है। यह ज्वलंत तलवार जीवन के वृक्ष (Tree of Life or Causal Body) का मार्ग बनाये रखने के लिए किसी भी दिशा में मुड़ सकती है"।[1]
- ↑ Gen. 3:24.