Translations:El Morya/73/hi
श्वेत महासंघ (Great White Brotherhood) की दार्जिलिंग समिति के प्रमुख के रूप में, मोर्या दार्जिलिंग में अपने आश्रय स्थल, जिसे ईश्वर की इच्छा का आश्रय स्थल (Retreat of God’s Will)कहते हैं, में गोलमेज बैठकों की अध्यक्षता करते हैं। यहाँ दुनिया के राजनेता और ईश्वर की इच्छा में निष्ठा रखने वाले पुरुष और महिलाएं अपने सूक्ष्म शरीरों में उनसे शिक्षा प्राप्त करने के लिए एकत्रित होते हैं।