Translations:Elohim/4/hi
सात शक्तिशाली एलोहीम और उनके स्त्री प्रतिरूप आकृति के निर्माता हैं। एलोहीम बाइबल के पहले छंद में प्रयोग किया गया ईश्वर का नाम है, "शुरुआत में ईश्वर ने स्वर्ग और पृथ्वी का निर्माण किया"। एलोहीम की देखरेख में "चार ब्रह्मांडीय शक्तियाँ" (Four Cosmic Forces), सेवा करती हैं, जिनका प्रभुत्व नोम्स (gnomes), सैलेमैंडरस (salamanders), सिल्फ्स (sylphs) और अनडीन्स (undines) सृष्टि देवों (elementals) के ऊपर है।