Translations:Portia/4/hi
पोरशिया संत जर्मेन (Saint Germain) की समरूप जोड़ी (twin flame) और दिव्य सहायिका हैं। संत जर्मेन सातवीं किरण के चौहान (chohan) हैं। १ मई १९५४ को उन्हें आधिकारिक तौर पर सातवीं व्यवस्था (dispensation) के निर्देशक घोषित किया गया। ईश्वर ने दो-हजार साल की इस अवधि को पृथ्वी पर स्वर्ण युग स्थापित करने का समय निर्धारित किया है। दो-हज़ार साल की इस अवधि को कुंभ काल (Aquarian age) का नाम दिया गया है। यह समय पृथ्वी के लिए नया और स्थायी स्वर्ण युग स्थापित करने का समय है।