Translations:Goddess of Liberty/6/hi
अटलांटिस पर अपने जन्म के दौरान, इन्होनें सूर्य का मंदिर बनवाया था -इस जगह पर आज मैनहट्टन द्वीप स्थित है। मंदिर इन्होनें महान केंद्रीय सूर्य में स्थित सौर मंदिर के नक़्शे के अनुसार बनाया था। मंदिर की केंद्रीय वेदी आत्मा की स्वतंत्रता दर्शाती त्रिदेव ज्योत को समर्पित थी, जो मनुष्य के श्वेत-अग्नि सत्व से तब निकलती है जब उसका ध्यान सदा अल्फा और ओमेगा पर केंद्रित होता है। इसके आस-पास बारह छोटे मंदिर थे - हर एक मंदिर सूर्य के बारह दिव्य गुणों में से एक को दर्शाने वाला प्रतिनिधि का था। इन बारह प्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता की देवी के साथ मिलकर पृथ्वी के विकास के लिए सूर्य के पीछे के सूर्य के आध्यात्मिक विकिरण का आह्वान किया था।