Translations:Great Divine Director/11/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 09:36, 15 December 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

उन्हें अक्सर चमकदार (dazzling) नीले गहनों से लदी एक बड़ी नीली बेल्ट के साथ चित्रित किया जाता है। चित्र में उनके हृदय, गले और सिर से चमकदार (dazzling) प्रकाश किरणें निकलती दिखाई देती हैं। ये प्रकाश किरणें बहुत शक्तिशाली होती हैं। जब आप महान दिव्य निर्देशन के लिए दिव्य आदेश करते हैं, तो आप प्रकाश की उन किरणों की सुरक्षा का अनुभव करते हैं। तब महान दिव्य निर्देशक आपके चक्रों की सुरक्षा के लिए आकाशीय स्तर पर आपके चारों ओर अपनी नीली बेल्ट लपेट देते हैं और इस पृथ्वी पर आपके जन्म की दिव्य योजना को आपके समक्ष प्रस्तुतु करने में आपकी मदद करते हैं।