Translations:Maha Chohan/19/hi
श्वेत-अग्नि के देवदूतों की टोलियां (जो श्रीलंका द्वीप में स्थित अल्फा और ओमेगा के आकाशीय आश्रय स्थल में शुद्ध श्वेत लौ की सेवा में सलंग्न हैं) इस कार्य में उनकी मदद करती हैं। ये देवदूत ग्रह के चार निचले शरीरों में प्राणवायु को बनाए रखने के लिए अल्फा और ओमेगा की शुद्ध श्वेत लौ से पवित्र अग्नि का दोहन करते हैं।