Translations:Divine plan/4/hi

From TSL Encyclopedia

हम सहर्ष प्रभु और उसकी योजना में विश्वास रखें फिर और प्रत्येक दिन को प्रभु की दिव्य योजना के एक पहलू का अनावरण मानें। लेकिन जितना हमें देखना चाहिए उतना ही देखें, उससे अधिक की मांग न करें क्योंकि ऐसा करने से आपको ऐसा लगेगा मानों आपको अधिक प्रकाश अर्जित करने की आवश्यकता नहीं है और आपके संकल्प में दृढ़ता की कमीं हो जायेगी। तब आप दिल से पूरा प्रयास, पूरी मेहनत नहीं कर पाएंगे जितने की आपको अपने आध्यात्मिक उत्थान के लिए आवश्यकता है।