Translations:Carnal mind/3/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 16:56, 27 November 2023 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "जब आत्मिक चेतना का पूर्ण विकास होता है, तो निचला मानसिक शरीर जीवन-दायिनी चमक देने वाला क्रिस्टल का प्याला बन सकता है। जब तक जीवात्मा आत्मा से संपर्क नहीं बनाती ("यह बुद्धि तुम्हारे अं...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

जब आत्मिक चेतना का पूर्ण विकास होता है, तो निचला मानसिक शरीर जीवन-दायिनी चमक देने वाला क्रिस्टल का प्याला बन सकता है। जब तक जीवात्मा आत्मा से संपर्क नहीं बनाती ("यह बुद्धि तुम्हारे अंदर वैसे ही रहे जैसे ईसा मसीह में थी,"[1]), उसके पास न तो ईश्वर के दिल और दिमाग तक पहुँचने के लिखे प्रकाश-पंख होते हैं, न ही वह ब्रह्मांडीय चेतना या बुद्ध जो विश्व के भगवान हैं, के अधीन शिष्यता के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है।

  1. Phil. 2:5.