Translations:Cave of Symbols/16/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 10:03, 16 January 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)

ब्रह्मांडीय दर्पण क्रिस्टल चैम्बर की पूर्वी दीवार पर है। जब शिष्य आध्यात्मिक ज्ञान के एक विशेष स्तर तक पहुँच जाता है तो दिव्य गुरु उसे ब्रह्मांडीय दर्पण के सामने ले जाते हैं। ब्रह्मांडीय दर्पण उसके आकाशीय शरीर (etheric body) को दर्शाता है - पूर्व जन्मों और उसके प्रत्येक विचार, भावना, शब्द और कर्म का कारण और दुनिया पर उसका प्रभाव - यह सब कुछ दिखाता है। ब्रह्मांडीय दर्पण उसकी दिव्य योजना (divine plan) की रूपरेखा को भी प्रतिबिंबित करता है जिसे आकाशीय शरीर पर तब रखा जाता है जब आत्मा भगवान के हृदय में जन्म लेती है। अपने पिछले जन्मों को देखने पर, शिष्य यह जान सकता है कि उसने दिव्य योजना के किस भाग को चित्रित किया है। वह ये भी देख सकता है उसकी अपनी दुनिया की किन किन स्थितियों को ठीक करना चाहिए, और उसने कौन सी अच्छी बातों में वृद्धि की है जिनका प्रयोग वह अब अतीत और वर्तमान की कठिनाइयों को दूर करने के लिए कर सकता है, और फिर निकट भविष्य में अपनी दिव्य योजना को पूरा कर सकता है।