Translations:Dweller-on-the-threshold/9/hi
द थियोसोफिकल ग्लोसरी (The Theosophical Glossary) में, हेलेना पी. ब्लावात्स्की (Helena P. Blavatsky) ने मन की दहलीज़ पर स्तिथ कृत्रिम रूप को बुल्वर लिटन (Bulwer Lytton) की पुस्तक ज़ानोनी (Zanoni) में निवासी कहकर सम्बोधित किया है। 'मन की दहलीज़ पर स्तिथ कृत्रिम रूप' एक तांत्रिक शब्द है जिसका उपयोग छात्रों द्वारा मृत व्यक्तियों के कुछ अशुभ सूक्ष्म जोड़ों के सन्दर्भ में एक लम्बे समय से किया जाता रहा है। सूक्ष्म जोड़े का तात्पर्य "इंसान या जानवर के आकाशीय समकक्ष या परछाईं से है।