आकाशीय शरीर

From TSL Encyclopedia
Revision as of 08:26, 17 May 2024 by JaspalSoni (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Other languages:

मनुष्य के चार निचले शरीरों (four lower bodies) में से एक, आकाशीय शरीर, अग्नि तत्व को दर्शाता है और पदार्थ (Matter) का प्रथम चतुर्भुज है। इसे जीव-आत्मा का लिफाफा (envelope) कहा जाता है। यह मनुष्य की दिव्य योजना (divine plan) की रूपरेखा और आत्मा का आदर्श रूप जग में चित्रित करता है। इसे स्मृति शरीर भी कहते हैं।

आकाशीय शरीर चार निचले शरीरों में से सबसे अधिक स्पंदन करता है। इसमें आपकी जीवात्मा के सारे अनुभव संग्रहीत हैं - स्वार्गिक अनुभव (जो आपके कारण शरीर (causal body) और ईश्वरीय स्वरूप चैतन्य मन में संचित होते हैं) तथा भौतिक शरीर में प्राप्त किये हुए अनुभव [जो आपके अवचेतन मन, भावनात्मक शरीर के निचले कोष और इलेक्ट्रॉनिक बेल्ट (electronic belt) ] में संचित होते हैं।

आपकी गतिविधियों का स्तर कुछ भी हो, स्मृति शरीर की स्मरण-पुस्तक में सब समिल्लित हैं - आपकी जीवात्मा द्वारा भेजे गए सभी सन्देश और संकेत स्पंदन ऊर्जा के रूप में यहाँ अभिलिखित हैं। जीवन के ये अभिलेख प्रकाश के असंख्य चक्रों (discs) में लिखित हैं और इनमे जीवात्मा के आत्मा में विलय होते समय बदलते और विकसित होते स्वरुप भी शामिल हैं। यही जीवन के वो अभिलेख (एल-फ़ील्ड) हैं जो तीन निचले शरीरों - मानसिक शरीर, भावनात्मक शरीर और भौतिक शरीर - में चित्रित किया जाता है। इनका रूपांतरण करने की शक्ति केवल वायलेट लौ में है।

१९८५ में नए साल के दिन सनत कुमार (Sanat Kumara) ने घोषणा की थी कि पृथ्वी को एक नया आकाशीय आवरण (sheath) प्राप्त हुआ है जिसमें पृथ्वी ग्रह की वास्तविक दिव्य योजना का अभिलेख और रूपरेखा शामिल है। उन्होंने यह भी कहा था कि जगत में स्वर्ण युग (golden age) को फिर से आरम्भ करने का यह सबसे अच्छा अवसर है।[1]

इसे भी देखिये

चार निचले शरीर

स्रोत

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Lost Teachings on Your Higher Self

  1. सनत कुमार, “द टर्निंग पॉइंट ऑफ़ लाइफ ऑन अर्थ: अ डिस्पेनसेशन ऑफ़ द सोलर लोगोई,” (The Turning Point of Life on Earth: A Dispensation of the Solar Logoi) Pearls of Wisdom, vol. २८, no. ६.