लूसिफ़र

From TSL Encyclopedia
Revision as of 13:06, 25 September 2024 by RajKumari (talk | contribs) (Created page with "इस कट्टर धोखेबाज का नाम ईसा मसीह ने "असत्य का पिता" और "जन्मजात हत्यारा" <ref>जॉन ८:४४</ref> रखा था, और जिन देवदूतों ने इसका अनुसरण किया वो वे पथभ्रष्ट लोग हैं, जिन्हें लूसिफ़ेरियन, शैतानवादी औ...")
Other languages:

लूसिफ़र शब्द लैटिन भाषा से लिया गया है और इसका अर्थ है "प्रकाश-वाहक"। इन्होनें अपने अच्छे कर्मों से महादेवदूत का पद हासिल किया परन्तु फिर अत्यधिक घमंड, महत्वाकांक्षा और ईश्वर के पुत्रों, एलोहीम और शकीना (ईश्वर के रहने का स्थान) से भी ऊपर होने की इच्छा रखने के कारण पथभ्रष्ट हो स्वयं ईश्वर से ही टक्कर ले बैठे। "भोर के पुत्र हे लूसिफ़र आप स्वर्ग से कैसे गिर गए![1]

निम्नलिखित लेखों की श्रृंखला का हिस्सा
मिथ्या पदानुक्रम



   मुख्य लेख   
मिथ्या पदानुक्रम
पतित देवदूत
चेतना का शत्रु



   पतित देवदूतों के नाम   
बिल्जेबब
बेलिअल
ल्युसिफर
सैमएल
शैतान
सरपेंट
—————
पेशु एल्गा



   पतित देवदूतों के दस्ते   
नेफलिम
प्रहरी
लुसिफेरियन
सरपेंट्स
शैतान के पुजारी
शैतानी ताकतें
बेलिअल के पुत्र



   मिथ्या पदानुक्रम की शाखाएं   
इलूमिनाटी
इंडियन ब्लैक ब्रदरहुड
ब्रदरहुड ऑफ़ ब्लैक रैवेन
मिथ्या गुरु
 

ब्रह्मांडीय दहलीज पर रहने वाले दुष्ट का मूलरूप

चेतना का शत्रु

पथभ्रष्ट देवदूत

आईज़ेया १४:१२-१७ में लूसिफ़र द्वारा सर्वशक्तिमान ईश्वर के विरुद्ध युद्ध की घोषणा का विवरण है:

भोर के पुत्र लूसिफ़र, आप स्वर्ग से कैसे गिर गए! आप पथभ्रष्ट कैसे हो गए! आपके पथभ्रष्ट होने के कारण कई देश कमज़ोर हो गए!

क्योंकि आपने अपने मन में कहा था कि मैं स्वर्ग में जाऊँगा, और अपना सिंहासन परमेश्वर के तारागणों से भी अधिक ऊँचे स्थान पर रखूँगा; कि मैं मंडलीय पर्वत पर उत्तर दिशा में बैठूंगा।

मैं बादलों से भी ऊपर उठ जाऊंगा; मैं सबसे ऊँचा हो जाऊंगा।

इसके बावजूद आप नरक में लाये गए

जो भी लोग आपको ध्यान से देखेंगे वे सोचेंगे कि क्या यह वही व्यक्ति है जिस के कारण पृय्वी का प्रत्येक देश कांप गया था

वह व्यक्ति जिसने विश्व के आबादी वाले शहरों को एक वीरान जंगल में तब्दील कर दिया था; वह व्यक्ति जो अपने कैदियों के घर तक नहीं खोल पाया?

इसके बाद सनत कुमार उन देवदूतों की बात करते हैं जिन्होंने भयानक विद्रोह में लूसिफ़र का साथ दिया था:

ईश्वर और उनके समुदाय के विरुद्ध उस भयानक विद्रोह में लूसिफ़र ने देवदूतों के अनेक गुटों को भ्रमित कर दिया था। बुक ऑफ़ इनोक तथा पूर्व और पश्चिंम के कई ग्रंथों में इन सभी भ्रमित देवदूतों के नाम गुप्त रूप से दर्ज़ किया गए हैं।

कुछ उल्लेखनीय नाम हैं: शैतान, बील्ज़ेबब, बेलियल, बाल, आदि। एक अन्य नाम जो इन सभी पथभ्रष्ट लोगों में से सबसे चतुर-चालाक समूह का नेता है वह है सर्प। पवित्र धर्मग्रंथ के शब्दकोष में इसे छोटे अक्षरों में लिखा गया है और यह शब्द व्यक्तिगत (किसी एक व्यक्ति विशेष का) ना होकर प्रतीकात्मक है।

"विशाल ड्रैगन" शब्द का तात्पर्य लूसिफ़र द्वारा श्वेत महासंघ के खिलाफ तैयार किए गए संपूर्ण पथभ्रष्ट पदानुक्रम के समूह से है। इसके कुछ सदस्य और प्रधान स्त्रियों का उत्पीड़न करने में माहिर हैं, और इन्होनें स्त्री वंश के विरुद्ध युद्ध छेड़ा था।

यद्यपि शैतान, जिसने पृथ्वी पर भगवान की दिव्य योजना को विफल करने के लिए प्रकाशवाहकों की हत्या की, को मूल हत्यारे के रूप में जाना जाता है सर्प, जिसे "दानव और पिशाच" भी कहा जाता है" धूर्त, धोखेबाज़ और कपट का पिता है। ईश्वर के सच्चे अनुयायियों में भय और संदेह उत्पन्न कर उन्हें धोखा देना इसकी कार्यप्रणाली है।

सर्प वह दुष्ट है जिसका बीज शैतान के बीज के साथ अच्छे लोगों में बोया जाता है ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार गेहूं में जंगली बीज उगता है। इसे वाईपर (नाग) की संतान कहा जाता है। वाईपर वह है जिसे उसके गिरोह के पथभ्रष्ट लोगों के साथ स्वर्ग से बाहर निकाल दिया गया था जिसके बाद इन लोगों ने पृथ्वी पर जन्म लिया। उस भयानक विद्रोह के बाद से वाईपर ने पृथ्वी पर पुनर्जन्म लेना जारी रखा है।[2]

इस कट्टर धोखेबाज का नाम ईसा मसीह ने "असत्य का पिता" और "जन्मजात हत्यारा" [3] रखा था, और जिन देवदूतों ने इसका अनुसरण किया वो वे पथभ्रष्ट लोग हैं, जिन्हें लूसिफ़ेरियन, शैतानवादी और बेलियल के पुत्र भी कहा जाता है। इन्होनें ना सिर्फ ईश्वर और उनके पुत्रों की अवज्ञा की वरन वे उन सबकी निंदा भी करते थे और उनसे घृणा भी करते थे।

The final judgment of Lucifer

Lucifer was bound “on earth” by Michael the Archangel on April 16, 1975 (even as he and his angels had been bound “in heaven” by the same Defender of the Faith and his angels) and taken to the Court of the Sacred Fire on Sirius, where he stood trial before the Four and Twenty Elders over a period of ten days. The testimony of many souls of light in embodiment on Terra and other planets and systems were heard, together with that of the ascended masters, archangels, and Elohim.

On April 26, 1975, he was found guilty of total rebellion against Almighty God by the unanimous vote of the Twenty Four and sentenced to the second death. As he stood on the disc of the sacred fire before the court, the flame of Alpha and Omega rose as a spiral of intense white light, canceling out an identity and a consciousness that had influenced the fall of one third of the angels of the galaxies and countless lifewaves evolving in this and other systems of worlds.

Many who followed the Fallen One in the Great Rebellion against the Son of God have also been brought to trial. His seed, still “wroth with the Woman” and her Manchild, are making war with the heirs of Sanat Kumara’s light on planet earth.[4] Daily they are being bound by Archangel Michael and the Lord’s hosts and remanded to stand trial in the final judgment as one by one their time is up—and they are being judged: “every man according to their works,” as Jesus’ angel showed it in a vision of the last days of the Piscean age to John the Revelator.

See also

Fallen angels

Satan

For more information

Elizabeth Clare Prophet, Fallen Angels and the Origins of Evil

See also Jesus’ parable of the tares and the wheat (Matt. 13:24–30, 36–43).

Sources

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation.

Archangel Gabriel, Mysteries of the Holy Grail.

  1. ईसा १४:12.
  2. Elizabeth Clare Prophet, The Opening of the Seventh Seal: Sanat Kumara on the Path of the Ruby Ray, अध्याय ३३.
  3. जॉन ८:४४
  4. See Rev. 12.