Translations:Messenger/5/hi
संदेशवाहक गाय डब्ल्यू. बैलार्ड और एडना बैलार्ड, जो अब दिव्यगुरु गॉडफ्रे और लोटस हैं, ने १९३० के दशक की शुरुआत में सेंट जर्मेन के निर्देशन में आई ऍम एक्टिविटी (I AM Activity) की स्थापना की थी। सेंट जर्मेन के संदेशवाहकों के रूप में काम करते हुए उन्होंने पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में दिव्यगुरुओं के संदेशों का प्रचार और प्रसार किया। पंद्रहवीं शताब्दी में लोटस ने जोन ऑफ आर्क के रूप में जन्म लिया था - भगवान के संदेश वाहक के रूप में तब उन्होंने महादेवदूत माइकल के निर्देश फ्रांसीसी सेना तक पहुंचाकर फ्रांस को बचाया था।