Translations:City Foursquare/7/hi

From TSL Encyclopedia

आध्यात्मिक रूप से कहें तो, मन मंदिर पदार्थ ब्रह्मांड के चार स्तरों और चतुर्थांशों का मंडल है; यह पदार्थ क्षेत्र में आत्मिक चेतना के महान पिरामिड के चार पक्षों का केंद्र है। यहाँ आत्मिक चेतना के बारह द्वार हैं जो उन दीक्षाओं की रेखाओं और स्तरों को चिह्नित करते हैं जो ईश्वर ने अपने शिष्यों के लिए तैयार की हैं। ये बारह द्वार ब्रह्मांडीय आत्मा के बारह गुणों के लिए खुले दरवाजे हैं जो बारह सौर पद्क्रमों (जो सार्वभौमिक आत्मा के उद्गम हैं) द्वारा उन लोगों के लिए कायम किये गए हैं जो आत्मिक प्रेम से परिपूर्ण हैं और आदर के साथ धन्यवाद करते हुए एवं ईश्वर की स्तुति करते हुए उसके दरबार में प्रवेश करते हैं।"[1]

  1. Ps. 100:4.