Translations:Divine plan/1/hi
जीवात्मा में स्थित ईश्वरीय लौ के वैयक्तिकरण के लिए ईश्वर की एक योजना है जो शुरुआत में - जब ईश्वरीय स्वरुप पर जीवन की रूपरेखा अंकित की गई थी - तब बनायी गयी थी। यह सभी जन्मों को एक धागे में पिरोती है। यह दिव्य योजना मानव की स्वतंत्र इच्छा की अभिव्यक्ति की सीमा निर्धारित करती है।