Translations:Great Central Sun/3/hi

From TSL Encyclopedia

महान केंद्रीय सूर्य और अणु के रंगीन वृत्त (color bands) ईश्वर की चेतना के विभिन्न स्तर हैं जो केवल उनकी आवृत्ति, या कंपन से भिन्न होते हैं। श्वेत अग्नि सत्व आत्मा के पदार्थ बनने और पदार्थ के आत्मा बनने का केंद्र बिंदु है। इस प्रकार केंद्र (आत्मा-पदार्थ ब्रह्मांड का केंद्र) तथा प्रत्येक अणु के हृदय में आध्यात्मिक और भौतिक सूर्य दोनों उपस्थित हैं। श्वेत अग्नि सत्व में आत्मा और पदार्थ की एक साथ अभिव्यक्ति सृजन के लिए आवश्यक घटक प्रदान करती है। सृजन का स्थान सिर्फ यही है।