Translations:Jesus/37/hi
यीशु की पूर्वी क्षेत्रों की यात्रा का वर्णन करने वाले सूचीपत्र आज भी कश्मीर में लद्दाख की एक घाटी में एक मठ में संरक्षित हैं। भारत में उन्होंने महान दिव्य निर्देशक (Great Divine Director), मैत्रेय (Lord Maitreya) और भगवान हिमालय (Himalaya) की देखरेख में अध्ययन किया। यहीं पर उन्हें अपने मिशन के लिए मुख्य मंत्र मिले, जिन्हें बाद में उन्होंने अपने शिष्यों को सिखाया। इनमें से कुछ मंत्र यीशु द्वारा मार्क प्रोफेट (Mark Prophet) को दी गयी दिव्य वाणी "द ट्रांसफ़िगरिंग अफ़र्मेशन्स" (The Transfiguring Affirmations) में शामिल हैं।