Translations:Karmic Board/4/hi

From TSL Encyclopedia

कार्मिक समिति के सदस्य निम्नलिखित हैं: महान दिव्य निर्देशक (Great Divine Director) (ये पहली किरण का प्रतिनिधित्व करते हैं , स्वाधीनता की देवी (Goddess of Liberty) (दूसरी किरण का प्रतिनिधित्व करती हैं), दिव्य महिला गुरु नाडा (Nada)(तीसरी किरण के प्रतिनिधित्व करती हैं), एलोहिम साइक्लोपीया (Cyclopea) (ये चौथी किरण का प्रतिनिधित्व करते हैं), सत्य की देवी पालस अथीना (Pallas Athena) (ये पांचवीं किरण का प्रतिनिधित्व करती हैं), न्याय की देवी पोर्शिया (Portia) (ये छठी किरण का प्रतिनिधित्व करती हैं) और दया की देवी कुआन यिन (Kuan Yin) (ये सातवीं) किरण का प्रतिनिधित्व करती हैं)। थोड़ा समय पहले पांच ध्यानी बुद्धों में से एक वैरोचन (Vairochana) कार्मिक समिति के आठवें सदस्य बनाये गए हैं।