Translations:Mary, the mother of Jesus/37/hi

From TSL Encyclopedia

इस नए युग के लिए मदर मेरी ने एक न्यू एज हेल मेरी और एक न्यू एज रोज़री जारी की है। मेरी ने कहा है कि हेल मेरी प्रार्थना करने से पहले हमें इस बात का दृढ संकल्प करना चाहिए की हम सब ईश्वर के बेटे और बेटियाँ हैं, पापी नहीं। हमें दृढ़तापूर्वक यह भी मानना चाहिए कि हम किसी भी हालत में पाप, बीमारी और मृत्यु पर जीत हासिल करेंगे।