Translations:Mystery school/4/hi
एक-एक करके, ये रहस्यवादी विद्यालय या तो नष्ट हो गए या विघटित। और जहाँ जहां ऐसा हुआ, वहां उन्हें शुरू करवाने वाले दिव्यगुरुओं ने अपनी लौ को वापिस ले लिया तथा इन पवित्र तीर्थस्थलों को आकाशीय स्तर पर स्थित अपने आश्रयों स्थलों में वापस ले लिया। इन आकाशीय आश्रय स्थलों दिव्यगुरूओं के शिष्य शिक्षा पाते हैं - प्रशिक्षण या तो दो जन्मों के बीच के समय में दिया जाता है या फिर और उनके सूक्ष्म शरीरों को (नींद या समाधि के दौरान) वहाँ ले जाकर। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि शिष्य उस दिव्य आत्म-ज्ञान को प्राप्त कर सकें जो इस सदी में सेंट जर्मेन के आने से पहले भौतिक स्तर पर उपलब्ध नहीं था।