Translations:Zadkiel and Holy Amethyst/1/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 12:13, 14 October 2023 by JaspalSoni (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)

जैडकीयल सातवीं किरण के महादेवदूत हैं और अमेथिस्ट उनकी दिव्य सहायिका। ये हमें रसायन विद्या, रूपांतरण क्रिया, माफ़ करने की क्षमता और न्याय करने का साहस — इन सभी गुणों द्वारा भगवान से जोड़ते हैं। ये वही गुण हैं जो संत जरमेन और उनकी समरुप जोड़ी [twin flame], पोरशिया हमें सिखाते हैं। ये हमें स्वाधिष्ठान चक्र के बारे में बताते हैं जिसका रंग वायलेट है। सातवीं किरण का दिन शनिवार है, जब हम इस दिन जैडकीयल और अमेथिस्ट की अर्चना करते हैं तो हमें उनके कारण शरीर से अत्यधिक मात्रा में वायलेट उर्जा और ब्रह्माण्ड की चेतना प्राप्त होती है।