Translations:Michael and Faith/10/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 17:02, 23 October 2023 by RajKumari (talk | contribs)

आप भी इस नीली लौ की तलवार का आह्वाहन कर सकते हैं। इसकी कल्पना आप अपनी रसोई के गैस स्टोव के बर्नर में नीली लौ के रूप में करें। प्रतिदिन जब आप डिक्रीस करें तो अपनी कल्पना में इस नीली तलवार को अपने दाहिने हाथ में लेकर चारों तरफ घुमाएं और इस बात का विश्वास करें की यह तलवार आपके सभी बंधनों को काट रही है - वे सभी बंधन जो आपकी आगे की यात्रा में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसी प्रकार आप अपने ग्रह (पृथ्वी) के लिए डिक्रीस और कल्पना करें। ऐसा रोज़ करने पर आप अपनी तथा अपने ग्रह की सुरक्षा सुनिश्चित कर पाएंगे।