Translations:Michael and Faith/7/hi
हाथ में तलवार लिए, शक्तिशाली नीले कवच में सुसज्जित महादेवदूत माइकल अपनी सेना के साथ प्रतिदिन अशुद्ध स्थान (astral plane) में उतरते हैं। यहाँ वे पृथ्वी छोड़ चुकी वे सभी जीवात्माएं जो ऊपरी लोकों में जाने में असमर्थ हैं, उन को मुक्त करते हैं ताकि वे अपनी आगे की यात्रा कर पाएं और दिव्यगुरुओं के आश्रय स्थलों पर जा सकें।