Translations:Emotional body/1/hi
मनुष्य के चार निचले शरीरों (four lower bodies) में से एक है भावनात्मक शरीर। यह जल तत्व और पदार्थ के तीसरे चतुर्थांश के समतुल्य है। यह ईश्वर की अभिलाषा और भावना को मनुष्य के शरीर में व्यक्त करने का वाहन है। इसे अशुद्ध शरीर, अभिलाषा का शरीर और भावनात्मक शरीर भी कहते हैं।