केंद्रीय सूर्य (Central sun)
भौतिक या आध्यात्मिक ऊर्जा का एक भँवर जो दुनिया में होने वाली सभी प्रणालियों का केंद्र है। इन प्रणालियों को यह केंद्रीय सूर्य चुंबक द्वारा या तो स्वयं से बाहर निकालता है या फिर इसकी मदद से एकत्रित करके स्वयं में समेट लेता है। चाहे सूक्ष्म जगत हो या स्थूल, केंद्रीय सूर्य ऊर्जा का मुख्य स्रोत है - पेड़-पौधे, मानव जाति और पृथ्वी के मूल के बीच, यह ही अणुओं और कोशिकाओं में ऊर्जा का प्रधान स्रोत, भंवर और विनिमय केंद्र है।
महान केंद्रीय सूर्य, जिसे महान धुरी भी कहा जाता है, ब्रह्मांड का मध्य स्थान है; आत्मा और पदार्थ के एकीकरण का बिंदु; समस्त भौतिक और आध्यात्मिक सृष्टि का उद्गम स्थल; ब्रह्मांडीय अंडे की गर्भ, या सफेद अग्नि सत्व। गॉड स्टार, सीरियस, आकाशगंगा के हमारे क्षेत्र में महान केंद्रीय सूर्य का केंद्र है।
See also
Sources
Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation.