गाए डब्ल्यू.बैलर्ड (Guy W. Ballard)

From TSL Encyclopedia
Revision as of 11:04, 14 December 2023 by JaspalSoni (talk | contribs)
गाए डब्ल्यू. बैलर्ड (Guy W. Ballard)

मुख्य लेख: गॉडफ्रे

ये १९२० से १९३९ तक ग्रेट वाइट ब्रदरहुड के दूत थे; ३१ दिसम्बर १९३९ को इनका उत्थान हुआ और इन्होने पृथ्वीलोक छोड़ दिया। अब ये दिव्यगुरु हैं और ईश्वर का अनुसरण करने की चेतना को उत्साहित करते हैं। संत जरमेन के निर्देशन पर इन्होंने अपनी पत्नी और समरूप जोड़ी एडना बल्लार्ड (इन्होने १२ फरवरी १९७१ को पृथ्वीलोक छोड़ा) के साथ मिलकर आई ऍम मूवमेंट की स्थापना की थी। इनका उपनाम गोईंड़फ्रे रे किंग और एडना का उपनाम लोटस रे किंग था। इनके महत्वपूर्ण कार्यों में "अनवीलड मिस्ट्रीस", द मैजिक प्रेज़ेन्स, और द "आई एएम" डिस्कोर्सेस हैं।

स्रोत

Mark L. Prophet and Elizabeth Clare Prophet, Saint Germain On Alchemy: Formulas for Self-Transformation.