Translations:Cosmic clock/1/hi

From TSL Encyclopedia
Revision as of 07:59, 26 December 2023 by RajKumari (talk | contribs)

ब्रह्मांडीय घड़ी आत्मा के कर्म और दीक्षा के चक्रों को महान केंद्रीय सूर्य के सूर्य के बारह दिव्य गुणों के अंतर्गत घड़ी की बारह रेखाओं पर रेखांकित करने का विज्ञान है। इसे मदर मैरी ने मार्क और एलिजाबेथ क्लेयर को ईश्वर के पुत्रों और पुत्रियों के लिए सिखाया था जो एकात्मता का क़ानून के अनुसार भौतिक आयाम से परे अपने मूल बिंदु पर लौटने के लिए तैयार हैं।